Powered by Blogger.

एक-खबर पर इंसानियत बेखबर -एक मासूम जिसे इलाज कराने की जगह बेड़ियाँ से जकड़ दिया-ब्लाग चौपाल- राजकुमार ग्वालानी

>> Tuesday, January 4, 2011

सभी को नमस्कार करता है आपका राज
 
 
वन विभाग के महासमुन्द वन विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत चारुलता गजपाल को नौकरी से हटाने की तैयारी वन विभाग कर रहा है। इनकी नियुक्ति को गलत मानते हुए विभाग ने उनको कारण बताओ नोटिस भी जारी कि...
 
भारत- *BE....*बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, *MBBS...*बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी, *CAT...*कॉमन एडमिशन टेस्ट, पाकिस्तान- *BE...*बॉम्ब इंजीनियरिंग, *MBBS*...मैम्बर ऑफ बॉम्ब ब्लास्टिंग सोसायटी, *CAT*....
 
…तकिया गीली है। आँखें सीली हैं? आँसू हैं या पसीना ? अजीब मौसम आँसू और पसीने में फर्क ही नहीं ! ...... कमरे में आग लग गई है। आग! खिड़कियों के किनारे चौखट के सहारे दीवारों पर पसरी छत पर दहकती सब तरफ आग ! बिस..

पत्रकारिता  को  लेकर  हमेशा  से  ही  मेरी  अपनी   सोच  रही  है  शायद  यही   वजह  है  की  मै  एक  संस्थान  में  कभी  भी  टिक  कर  नहीं  रह  सका . ऐसा  एक  बार  फिर  हो  गया  और  इस  बार  बुलंद -छत्तीसगढ़    ...
 
नया वर्ष और ये नया दशक क्या शुरू हुआ, बैठे-बिठाये हमने ये नया रोग पाल लिया...चर्चा-रोग। हुआ यूँ कि हुआ कुछ भी नहीं था, कोई लक्षण भी नहीं नजर आये थे। हाँ, इतना जरूर है कि एक बचपन से किस्म-किस्म के रोगों को ...
 
संत पवन दीवान जी ने अपनी एक कविता " *ओ महाकाल* " अपने काव्य संकलन "*अम्बर का आशीष*" के विमोचन के अवसर पर सुनाई थी। उन्होने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता है, छोटी-छोटी एकता मिलकर बड़ी एकता बनती है। इस...
 
ना जाने किसने ओस की नमी चुरा ली ना जाने कहाँ खो गयी मुझे " मै " नही मिल रहीआज आत्मावलोकन करने बैठी हूँ और मन के आईने में खुद को ढूँढ रही हूँ ...........कहाँ हूँ मैं ? मैं क्या थी और आज क्या हूँ?............
 
मैं पिछले कुछ दिनों से अपने पास रखी किताबों का चित्र खींचकर अपने फेसबुक पर चिपका रहा था.. उसमें दिखावा था या नहीं ये तो पता नहीं, साधारण मनुष्य हूँ सो दिखावे के स्वभाव से अछूता नहीं हूँ, मगर एक उत्साह जरूर...
 
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में दो हजार से ज्यादा पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती करने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में स्व...
 
आप भी कहेंगे कि क्या ऊँट-पटांग शीर्षक दिया है पर क्या करूँ मैं जिस व्यक्ति पर लिख रही हूँ वह तो मेरे शीर्षक से भी ज्यादा ऊँट-पटांग हैं.मैं बात कर रही हूँ प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार आमिर खान की जिन्हें शायद त...
 
भविष्य का सम्बन्ध वर्तमान से
इतिहास गवाह है इन्सान ने जब भी किसी विपदा ( विपत्ति ) का सामना अगर किया है तो उसका जिम्मेदार वो खुद होता है ! उसी के द्वारा की हुई गलती का भुगतान वो बाद मै करता है ! क्युकी जब हम कोई भी फ़ेसला लेते हैं ...
 
जी हाँ दोस्तों बेड़ियों से जकड़ा हुआ यह एक मासूम हे जिसे कोटा राजस्थान उद्योगनगर थाने की बोरखेडा चोकी में रहने वाले एक ग्रामीन ने बोझ समझ कर बेड़ियों और हथकड़ियों से जकड़ रखा हे इसकी खबर तीन जनवरी की राजस्थ...
 
 
राजद्रोह के दोषी डॉ. विनायक सेन की पत्नी इलिना सेन ने देश की राजधानी में न्यायालय के फैसले के खिलाफ जमकर प्रलाप किया। उन्होंने अपने और अपने बेटियों के लिए देश में रहना खतरे से खाली नहीं बताया। यहां तक तो ठ...
 
Who says Maths is easy?
[Courtesy: Funzu.com] साथियों यह पोस्ट मेरी नही है ना ही मैंने यह अपने ब्लॉग पर लगाई है.अभी अभी मेल बॉक्स में आप लोगों के कमेंट्स देखा तो इस पोस्ट के बारे में पता चला.मैंने सोचा की हैकिंग का कोई चक...
 
आधुनिक युग में हमारी जीवनशैली और आहारशैली में आये बदलाव और भोजन में ओमेगा-3 की भारी कमी आने के कारण पुरुषों में स्तंभनदोष या इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या बहुत बढ़ गई है। यौन उत्तेजना होने पर यदि शिश्न मे...
 
मेरा बेटा जब जब देश से बाहर गया हर बार उसका अनुरोध रहता कि पापा एक बार आप जरूर आ जाओ आपको अच्छा लगेगा ! हर बार मना करते हुए असली बात नहीं बता पाता था ! मुख्य कारण दो ही थे, विदेशियों से बात करने में आत...
 
जिंदगी फिर जिंदगी सी रहा करे
गम में भी जो ख़ुशी सी रहा करे जिंदगी फिर जिंदगी सी रहा करे यूँ तो रात-दिन तेरी याद साथ रहे पर दिल को कुछ कमी सी रहा करे जब भी मेरी आँखें बरसा करें यहाँ तीरगी में भी रौशनी सी रहा करे तेरे बगैर आलम ...
 
यदि आपके मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति द्वारा यह काल आती है कि आपकी लाईन चेक करने के लिए या आपको किसी इनाम का भागीदार बनाने के लिए आपको #90, #09 या ऐसा ही कोई नंबर दबाना है तो बिना देर किए आप अपना फोन बंद कर ...
 
पिछले दिनों रायपुर के एक प्रेस से पत्रकार मित्र का फोन आया कि संस्‍कृति विभाग द्वारा राजधानी में पहले व तीसरे रविवार को मुख्‍यमंत्री निवास के बाजू में नाचा - गम्‍मत का एक घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जा ...
 
 अच्छा तो हम चलते हैं
कल फिर मिलेंगे
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

8 comments:

Unknown January 4, 2011 at 7:40 PM  

वाह-वाह। क्या सुंदर चौपाल सजाई है। इस तरह की चौपाल तो बहुत से लोग सजाते हैं लेकिन आपकी चौपाल का जवाब नहीं है। वक्त ना होने के बावजूद आप इतने सुंदर लिंक्स ढूंढकर लाते हैं कि आपको सम्मानित करने का मन करता है। जवाब नहीं आपका।

guru January 4, 2011 at 7:58 PM  

गुरु, आप तो पीले, काले, नीले और लाल की बातों की परवाह किए बिना अपना काम करते रहे। एक कहावत है कि जब हाथी बाजार में चलता है तो कई कुत्ते भोंकते हैं। मगर हाथी अपनी मस्त चला में जिस तरह से चलते जाता है, आप भी बस वैसे ही चलते रहे।

ब्लॉ.ललित शर्मा January 4, 2011 at 8:01 PM  

वाह वाह
बढिया लिंक दिए हैं।
आभार

Unknown January 4, 2011 at 8:13 PM  

आदरणीय गुरू जी, ऐसी क्या गलत बात कह दी हमने जो आप बेवजह इतने लाल-पीले होने लगे। बेवजह किसी को भी इस तरह से सार्वजनिक मंच पर भोंकने वाला प्राणी ठहरा देना कुछ उचित नहीं लगा। शालीनता की सीमा में रहते हुए भी आप अपनी भड़ास निकाल सकते हैं। ये मेरा नेक सुझाव है मानना ना मानना आपके ऊपर है, क्योंकि आप गुरू....हैं।

vandana gupta January 4, 2011 at 11:28 PM  

बहुत बढिया लिंक्स के साथ चौपाल सजाई है……………आभार्।

shyam gupta January 4, 2011 at 11:57 PM  

अच्छी चौपाल है....

Asha Lata Saxena January 5, 2011 at 12:21 AM  

बहुत अच्छी लगी आज कि चौपाल बधाई
आशा

आपका अख्तर खान अकेला January 5, 2011 at 1:22 AM  

shukriya gururji bhut bhut shukriyaa . akhtar khan akela kota rajsthan

Post a Comment

About This Blog

Blog Archive

  © Blogger template Webnolia by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP